दरभंगा, 27 अगस्त (Udaipur Kiran News) । बिहार में दरभंगा जिले के तारडीह प्रखंड क्षेत्र के बैका पंचायत अंतर्गत मदरिया गांव (वार्ड संख्या-11) में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी बासुकीनाथ झा, पिता काशीनाथ झा को वित्तीय वर्ष 2019-20 में आवास योजना का लाभ दिया गया था।
आनन्द झा का आरोप है कि बासुकीनाथ झा पहले से ही पक्के मकान के मालिक हैं। उनके पिता, जो शिक्षक थे, द्वारा बनाया गया पुश्तैनी मकान परिवार के पास मौजूद है। इसके बावजूद आवास योजना का लाभ दे दिया गया, जबकि योजना का मकसद केवल बेघर और गरीब परिवारों को सहायता देना है।
इस मामले की लिखित शिकायत आवेदक आनंद झा ने की है। उनका कहना है कि “जिनके पास पहले से पक्का मकान मौजूद है, उन्हें लाभ देना नियमों के खिलाफ है। इस कारण वास्तविक गरीब और जरूरतमंद लोग वंचित रह जा रहे हैं।”
आवेदन कर्ता ने इस गड़बड़ी की जांच की मांग करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी से दोषियों पर कार्रवाई की अपील की है। साथ ही, इस संबंध में जिला पदाधिकारी दरभंगा को भी प्रतिलिपि भेजी गई है, ताकि मामले का संज्ञान लिया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra
