CRIME

सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज

सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज

जयपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड खण्ड बारां के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज किया है।

डीजी एसीबी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन विजय स्वर्णकार को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि कार्यालय अधिशाषी अभियंता राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड खण्ड बारां के सहायक अभियंता अंकित शर्मा के अधीन चल रहे विभाग के निर्माण कार्यों के कार्य स्थल से ठेकेदारों से सुविधा शुल्क अवैध रूप से प्राप्त करके मांगरोल की तरफ से अपने वाहन मोटरसाइकिल से अपने निवास बारां की ओर आ रहा है। जिस पर गोपनीय सत्यापन से सूचना सही पाई गई। एसीबी टीम कोटा ने सहायक अभियंता अंकित शर्मा एवं कनिष्ठ अभियंता रविकांत मीणा की आकस्मिक चेकिंग की तो उनके पास से संदिग्ध अवैध राशि 1 लाख 40 हजार रुपये जब्त किए गए। जिसके बारे में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सहायक अभियंता अंकित शर्मा एवं कनिष्ठ अभियंता रविकांत मीणा रविकांत मीणा के विरुद्ध आय से अधिक सम्पति का प्रकरण दर्ज किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top