West Bengal

आरजी कर मेडिकल कॉलेज की अंतिम वर्ष की छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, हत्या का मामला दर्ज

मालदा, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । आरजी कर मेडिकल कॉलेज की अंतिम वर्ष की एक छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका का घर दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट स्थित दक्षिण चकभवानी इलाके में है। शनिवार को छात्रा की मां ने इंग्लिश बाज़ार थाने में मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के एक छात्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि मालदा मेडिकल कॉलेज के एक छात्र के साथ प्रेम संबंध के कारण उसकी बेटी गर्भवती हो गई थी। युवक उसे भवानीपुर के एक नर्सिंग होम में ले गया और उसका गर्भपात करा दिया था। आरोप है कि उसके बाद से युवक उसकी बेटी से दूरी बनाने लगा। युवक ने आठ सितंबर को बेटी को फोन कर अपने पास बुलाया था। शुक्रवार को मालदा मेडिकल कॉलेज के एक छात्र ने फोन करके बताया कि उसकी बेटी को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। खबर मिलने के बाद परिवार के लोग वहां पहुंचे। जहां से बेटी को बेहतर इलाज के लिए ले जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि उसकी बेटी की की निर्मम हत्या की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top