HEADLINES

मध्यप्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्यप्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला उच्चतम न्यायालय पहुंच गया है। वकील विशाल तिवारी ने याचिका दायर कर मांग की है कि बच्चों की मौत के मामलों की कोर्ट की निगरानी में जांच का आदेश दिया जाए।

याचिका में मांग की गई है कि इस मामले में दर्ज एफआईआर और जांच सीबीआई को सौंपी जाए। याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर एक न्यायिक आयोग या विशेषज्ञों का टास्क फोर्स गठित करने का दिशा-निर्देश जारी किया जाए।

तमिलनाडु में निर्मित कोल्ड्रिफ सिरप में डायथिलीन ग्लाइकॉल (डीईजी) नामक रसायन तय से अधिक मात्रा में मिलाए जाने की वजह से मध्यप्रदेश और राजस्थान में कई बच्चों की मौत हो चुकी है।

(Udaipur Kiran) /संजय

—————–

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top