CRIME

खेत में मिले अधेड़ के शव का मामला हत्या और हादसे में उलझा

हमीरपुर 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिवांर थाना क्षेत्र संदिग्ध अवस्था में खेत में मिले अधेड़ के शव का मामला हत्या या हादसा में उलझ कर रह गया है। शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

बिवांर थाना क्षेत्र के करगांव गांव निवासी सुरेश (48) पुत्र लल्लू वर्मा सोमवार को मृत अवस्था में कौशलेंद्र पालीवाल के खेत में मिले थे। भैंस चराने गए बड़े भाई संतोष ने सुरेश को मृत अवस्था में पड़ा देखकर परिजनों और पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मौदहा सीओ विनीता पहल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत करंट लगने से प्रतीत हो रही थी। वहीं मृतक के भाई ने सिर, चेहरे पर चोट के निशान हाेने की बात कही है। जिससे मृतक हादसे का शिकार प्रतीत नहीं होता है। वहीं एसआई विजय बहादुर ने बताया कि पाेस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top