CRIME

ऊंटों से भरा ट्रक पकड़ा, मामला दर्ज

jodhpur

जोधपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के शताब्दी सर्किल के पास में आरटीओ ने वाहनों की चैकिंग के समय एक ट्रक को रूकवा कर उसकी तलाशी ली। ट्रक में 16 ऊंट लादे हुए थे। जिस पर चालक से ऊंटों के संबंध में बिल – बिल्टी आदि मांगे गए तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर ऊंट परिवहन को प्रथम दृष्टया संदिग्‍ध मान बाद में ऊंटशाला में भिजवाया गया। आरटीओ अफसर ने चालक के खिलाफ कुड़ी थाने में रिपोर्ट दी है। अग्रिम जांच की जा रही है।

कुड़ी थानाधिकारी हमीरसिंह ने बताया कि आरटीओ एमवीआई क्षिप्रा पारीक वाहनों के चैकिंग के समय शताब्दी सर्किल पर तैनात थी। तब एक ट्रक को आते देख उसे रूकवाया गया। ट्रक को चैक करने पर उसमें 16 ऊंटों को लादा हुआ था। जिस पर उसके चालक उत्त्तर प्रदेश के बागपत निवासी वसीम से पूछताछ की गई तो वह ऊंटों के संबंध में कोई बिल या बिल्टी पेश नहीं कर पाया। इस पर ऊंटों को जब्त किए जाने के साथ उन्हें बाद में ऊंटशाला भिवाया गया। थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि चालक को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है, मगर इस बारे में अग्रिम जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top