
गौतमबुद्धनगर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में जेवर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात दो युवकों ने एक घर में घुसकर कमरे में सो रही युवती के साथ छेड़खानी की। शोर सुनकर पहुंचे परिजनों को आरोपित धमकाते हुए फरार हो गए। पीड़िता के परिजनों ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
जेवर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बुधवार काे बताया कि नगला छित्तर गांव के एक व्यक्ति ने मंगलवार की रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने मकान के आगे गाय की देखभाल के लिए सो रहे थे। उनके मकान के अंदर उनकी पत्नी, ऊपरी मंजिल पर उनकी बेटी व छोटे बच्चे सो रहे थे। तभी 16 सितंबर की रात दाे बजे जुनैद और नाजिम उनके घर में घुस गए और बेटी के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। उसके कपड़े उतारने का प्रयास किया ताे बेटी ने विराेध किया। आराेपिताें ने उसे जान से मारने की धमकी दी। बेटी के शोर मचाने पर परिवार और आसपास के लोग जाग गए। इसी बीच आरोपित धमकी देते हुए वहां से भाग गए। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
