Jammu & Kashmir

कुख्यात अपराधी हरीश कुमार पर पीएसए के तहत मामला दर्ज

Notorious criminal Harish Kumar booked under PSA

कठुआ/बिलावर 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए कठुआ पुलिस ने कई आपराधिक मामलों में संलिप्तता के बाद एक कुख्यात अपराधी पर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट कठुआ के निर्देश पर आरोपी हरीश कुमार उर्फ शैली पुत्र नरिंदर कुमार निवासी वार्ड 06 बिलावर जिला कठुआ के विरुद्ध वारंट जारी किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कठुआ के समग्र पर्यवेक्षण में, बिलावर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में बिलावर थाना पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया और जिला पुलिस से आरोपी के विरुद्ध डोजियर प्राप्त होने के बाद जिला मजिस्ट्रेट कठुआ द्वारा जम्मू-कश्मीर लोक सुरक्षा अधिनियम 1978 की धारा 8 (1) (ए) के तहत उक्त वारंट जारी किया गया। उक्त आरोपी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने का आदी था और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे। शुक्रवार को वारंट तामील कर दिया गया और आरोपी को जिला जेल राजौरी भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top