CRIME

किशोरी को बंधक बनाकर मारपीट, एसपी के आदेश पर केस दर्ज

औरैया, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में थाना अयाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को बंधक बनाने और उसके परिजनों से मारपीट के मामले में पुलिस ने शनिवार काे केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित की मां की शिकायत और पुलिस अधीक्षक के आदेश पर की है।

एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि 23 जुलाई की शाम गांव के गौतम कठेरिया उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। जब महिला अपने देवर के साथ बेटी की तलाश में आरोपी के घर पहुंची तो किशोरी उन्हें घर के अंदर निर्वस्त्र अवस्था में मिली।

महिला के अनुसार, जब उन्होंने किशोरी को घर से बाहर निकालने की कोशिश की तो गौतम कठेरिया, उसके परिजन छोटे कठेरिया, उसकी पत्नी आशा कठेरिया और पूजा कठेरिया ने उनके साथ मारपीट की। इस दौरान महिला के देवर को लाठी से सिर में गंभीर चोट आईं।

घटना के बाद पीड़िता ने अयाना थाने में शिकायत की गई, लेकिन स्थानीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। एसपी की फटकार के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा परिवार काे दिया गया है।

————–

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top