पलवल, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में हत्या के एक मामले से नाम निकलवाने का झांसा देकर साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने गांव असावटा निवासी एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार असावटा गांव निवासी महीपाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी कि वर्ष 2019 में सुभाष नामक युवक की हत्या हुई थी। इस मामले में उसके बेटे मेहताब का नाम भी शामिल था। इसी दौरान गांव के ही सुरेश तेवतिया ने उससे संपर्क किया और कहा कि उसकी पुलिस में जान-पहचान है और वह मेहताब का नाम मुकदमे से निकलवा देगा। इसके लिए सुरेश ने साढ़े पांच लाख रुपये की मांग की। महीपाल ने अपने बेटे को बचाने की उम्मीद में यह रकम सुरेश को दे दी, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी उसके बेटे का नाम मुकदमे से नहीं निकाला गया। जब महीपाल ने सुरेश से पैसे वापस मांगे, तो वह टालमटोल करने लगा और गुमराह करता रहा।
आखिरकार, महीपाल ने 16 जुलाई को एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई। एसपी ने मामले को कानूनी कार्रवाई के लिए डीएसपी नरेंद्र कुमार खटाना को भेज दिया। डीएसपी खटाना ने दोनों पक्षों को 19 जुलाई को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया। महीपाल ने अपनी बात रखी और उसके साथ गांव के नरेंद्र पोसवाल व नरेंद्र नंबरदार भी मौजूद रहे। शिकायत के अनुसार, डीएसपी की मौजूदगी में आरोपी सुरेश तेवतिया ने स्वीकार किया कि उसने पुलिस के नाम पर साढ़े पांच लाख रुपये लिए थे।
डीएसपी ने सुरेश को पांच दिन के भीतर रुपये लौटाने का आदेश दिया और चेतावनी दी कि यदि रकम वापस नहीं की गई, तो उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। आरोपी द्वारा रकम वापस न करने पर पुलिस ने कैंप थाना में सुरेश तेवतिया के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
