
जींद, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर थाना पुलिस ने रानी तालाब पर विशेष जातियों को लेकर टिप्पणी किए जाने पर चर्च पास्टर समेत चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसी मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को प्रदर्शन भी किया था और लघु सचिवालय पर मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था।
शनिवार को अधिवक्ता दलवीर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि गत 17 सितंबर को भारत मुक्ति मोर्चा समेत कुछ गैर हिंदू संगठनों ने रानी तालाब पर सभा का आयोजन किया था। जिसमें हिंदू धर्म के साथ ब्राह्मण तथा जाट समाज पर टिप्पणी की गई थी। भाषणबाजी से समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई। शहर थाना पुलिस ने दलवीर शर्मा की शिकायत पर पास्टर कर्मबीर, विनोद टिंडल, मनीष, जगदीश प्रधान को नामजद कर कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धार्मिक तथा सामाजिक भावनाओं को आहत करने, वैरभाव पैदा करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर थाना की जांच अधिकारी गीता रानी ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
