Haryana

पलवल में विवाहिता की चाकू से गोदकर हत्या, मामला दर्ज

पलवल, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव करीमपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर चाकुओं से गोदकर उसकी जान ले ली।

मृतका के पिता लक्खी निवासी कोटवन थाना कोसीकलां, जिला मथुरा (उत्तरप्रदेश) ने बताया कि उसकी दो बेटियों की शादी वर्ष 2019 में करीमपुर गांव में सुभाष के पुत्रों के साथ हुई थी। बड़ी बेटी पिंकी की शादी जसवीर से जबकि छोटी बेटी प्रीति की शादी रोहित उर्फ भोला से हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न कराई गई थी। शादी में उन्होंने हैसियत अनुसार दान-दहेज भी दिया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग दोनों बहनों को लगातार और अधिक दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते रहे। कई बार पंचायत के माध्यम से समझाने के बावजूद उनका रवैया नहीं बदला।

रविवार को जसवीर का फोन आने पर उन्हें सूचना मिली कि प्रीति का गला कट गया है और वह गंभीर रूप से घायल है। जब परिजन करीमपुर पहुंचे तो प्रीति खून से लथपथ मृत अवस्था में कमरे के अंदर बेड पर पड़ी मिली। दीवारों पर खून के छींटे थे और शरीर पर गहरे घाव थे। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हसनपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल पलवल पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की।

मृतका के पिता लक्खी और ताऊ जबर सिंह ने ससुराल पक्ष के पति रोहित उर्फ भोला, सास, मामा और ननद पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top