Haryana

फरीदाबाद: दोस्ती का फायदा उठाकर महिला से बलात्कार, थाने में मामला दर्ज

फरीदाबाद, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के फरीदाबाद जिला के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में एक महिला ने दोस्ती का फायदा उठाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित बाबूलाल उर्फ मुकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला ने जबरन शारीरिक संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता मूल रूप से गांव सासनी, जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली है और वर्तमान में ओमवैली राजीव कॉलोनी में किराये पर रह रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह शादीशुदा है और पति से अलग रहती है। पिछले एक-दो महीने से उसकी जान-पहचान राजीव कॉलोनी निवासी बाबूलाल उर्फ मुकेश से हुई थी। आरोप है कि 15 अगस्त 2025 को बाबूलाल उसके घर आया और जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। महिला की शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपित पर, धारा 333, 351(2) एवं 64(1) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top