Uttar Pradesh

संतों पर अभद्र टिप्पणी के मामले में मुकदमा दर्ज

अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लेने के आरोप में तीन पर केस दर्ज  मुकदमा

सुलतानपुर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के करौंदीकला थाना अंतर्गत अमरेमऊ में आयोजित अशोक धम्म विजय दशमी कार्यक्रम में साधू-संत और भगवा पर अभद्र टिप्पणी की गई। टिप्पणी करने वाले इंटर कॉलेज के शिक्षक और मोस्ट कल्याण संस्था के संरक्षक श्यामलाल से भाजपा विधायक राजेश गौतम भिड़ गए। मंच से ही वह श्यामलाल से माइक छीनने लगे तो माहौल गरम हो गया। इस मामले में अब श्यामलाल के खिलाफ तहरीर दी गइ है, जिस पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

कादीपुर क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि करौंदीकला थाना अंतर्गत अमरेमऊ में बीते दिनों अशोक धम्म विजय दशमी कार्यक्रम आयोजित हुआ। अपने सम्बोधन में श्याम लाल निषाद ने साधु संतों के बारे में काफी अभद्र भाषा का उपयोग किया। मंच से उन्होंने कहा कि अगर कोई साधु-संत महात्मा के भेष में बाबा साहेब का अपमान करता है। संविधान में हमारे आरक्षण का विरोध करता है तो ऐसे लोगों को सम्मान नहीं दिया जा सकता।

श्याम लाल निषाद की इन टिप्पणियों पर क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम आपा खो बैठे। वे अपनी जगह से उठे और श्याम लाल से माइक छीनने का प्रयास किया, जिससे दोनों के बीच नोक झोंक हुई। विधायक ने मंच पर ही माइक हाथ में लेकर कहा कि वे सनातन का अपमान नहीं सहेंगे। श्यामलाल ने जिस शब्दों का उपयोग किया उस भाषा को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के गिरीश उपाध्याय, राम सहाय दुबे, सच्चिदानंद पांडेय, अनुराग तिवारी, चित्रसेन, जोखन लाल सिंह, अजय उपाध्याय, प्रशांत ने शिकायती पत्र करौंदीकला थाना पर दिया था।

सीओ ने बताया कि वीडियो की जांच कराई गई। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अभियोग दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है। श्याम लाल निषाद ने आशंका जताई कि विधायक राजनीतिक लाभ या ध्रुवीकरण के लिए लोगों को उनके खिलाफ भड़का रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि विधायक जिस हिंदुत्व की बात कर रहे हैं, उसमें 80 प्रतिशत उनके समुदाय के लोग हैं।

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top