CRIME

रोजगार देने के नाम पर बंदी बनाने और रजिस्ट्रेशन के हजारों मांगने का आरोप, मामला दर्ज

रोजगार देने के नाम पर बंदी बनाने और रजिस्ट्रेशन के हजारों मांगने का आरोप, मामला दर्ज

उदयपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । उदयपुर शहर में बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगी और बंधक बनाए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। सुखेर थाना क्षेत्र स्थित मीरा नगर की एक कंपनी ट्रेडेस्टिक वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड पर आरोप है कि उसने दर्जनों युवाओं से रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे ऐंठे और फिर उन्हें कमरों में बंद कर प्रताड़ित किया।

पीड़ित युवाओं ने थाने में दी गई शिकायत में बताया कि कंपनी की ओर से उन्हें कॉल कर जॉब का ऑफर दिया गया। फोन करने वाली महिला कुसुम मीणा ने 20 से 25 हजार रुपये सैलरी देने की बात कही और कहा गया कि ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से कपड़े बेचने का काम करना होगा। युवाओं को मीरा नगर स्थित ऑफिस बुलाकर चार दिन की ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के नाम पर प्रति व्यक्ति 41,500 रुपये जमा कराने को कहा गया।

पीड़ित संजय कुमार निनामा निवासी प्रतापगढ़ ने बताया कि उसके पास केवल 10 हजार रुपये थे, जो कंपनी को दे दिए। लेकिन इसके बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया और शेष राशि जमा कराने के लिए मानसिक दबाव बनाया गया। वहीं, पीड़िताओं नर्मदा और पारस ने बताया कि उन्हें भी जॉब का झांसा देकर बंदी बना लिया गया था। केवल एक समय का भोजन दिया जाता था और बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। वे किसी तरह रात के समय छिपकर वहां से भाग निकलीं और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कंपनी का कार्यालय खाली मिला।

थानाधिकारी रवीन्द्र चारण ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और तथ्यों की पुष्टि के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इधर, बीएपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कोटेड़ ने बयान जारी कर कहा है कि पीड़ित युवक-युवतियों ने जब उनसे संपर्क किया तो वे उन्हें लेकर थाने पहुंचे। कोटेड़ ने आरोप लगाया कि कंपनी ने बेरोजगारी का लाभ उठाकर युवाओं को ठगा और पैसा नहीं देने पर उन्हें बंदी बनाकर रखा। प्रशासन से मांग की गई है कि पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए, उनकी राशि लौटवाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top