Haryana

जींद : महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज

जुलाना थाना।

जींद, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जुलाना पुलिस को जीरो एफआईआर मिली है, जिसके तहत जुलाना क्षेत्र के एक युवक ने महिला के साथ रेप किया है। महिला ने झज्जर जिले में शिकायत दी तो जुलाना थाना में जीरो एफआईआर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जुलाना थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक के साथ अपने घर से बिना बताए 20 अप्रैल 2025 को आ गई। आरोपी युवक ने 21 अप्रैल को उसके साथ जुलाना के एक होटल में रेप किया। उसके बाद दिल्ली के एक होटल में भी आरोपी ने अपने दोस्तों सहित उसके साथ रेप किया। आरोपी ने उसे व उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार को जानकारी देते हुए जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को जीरो एफआईआर मिली थी कि एक महिला के साथ जुलाना थाना क्षेत्र के गांव के युवक ने रेप किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top