हरिद्वार, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल के रावली महदूद इलाके में किराए पर रह रहे व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में बेटों पर ही पिता की हत्या करने का आरोप लगा है।
मृतक के मकान मालिक ने आरोप लगाया है कि बेटों ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी और फिर पुलिस को बिना बताए शव को गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना क्षेत्र निवासी सुनील धनगर के मुताबिक, उनके मकान में अशोक कुमार निवासी बिजनौर कुछ समय से पत्नी और तीन बेटों के साथ किराए पर रह रहा था। अशोक राजा बिस्कुट चौक के पास ढाबा चलाता था।
रविवार रात करीब 8.30 बजे बेटों से झगड़ा हुआ दिखा। करीब 9.30 बजे अशोक के बेटे सचिन और शिवम उसे सहारा देकर नीचे ला रहे थे। सिर से खून बह रहा था। परिजन अस्पताल ले जाने को कहकर चले गए, लेकिन रात भर कोई जानकारी नहीं मिली। अगली पता चला कि अशोक की मौत हो चुकी है और उसका बिजनौर स्थित पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
सुनील धनगर ने सिडकुल थाने में तहरीर के अनुसार अशोक के बेटों ने ही क्रिकेट बैट से हमला कर उसे मारा और सबूत छिपाने के लिए शव को जल्दबाजी में जला दिया।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है। यदि जांच में हत्या की पुष्टि होती है तो आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
