
मुरादाबाद, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । महानगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के नवीन नगर में रहने वाले अमन ने इंस्टाग्राम पर अनुसूचित जाति को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने पर आरोपित पर पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया है।
राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग संगठन मुरादाबाद के जिला उपाध्यक्ष निशांत गौतम ने दर्ज कराए केस में बताया कि नवीन नगर निवासी आरोपी अमन ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से अनुसूचित जाति समाज और शिक्षकों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। आरोप है कि अमन ने विवाद भड़काने के मकसद से ऐसा किया है। इस पोस्ट से अनुसूचित जाति के लोग और शिक्षक समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।
इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि मामले में केस दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
