CRIME

जींद : हवाई फायर करने पर मामला दर्ज

शहर थाना नरवाना

जींद, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । नरवाना स्थित मोरपत्ती में मंगलवार को हवाई फायर कर दहशत फैलाने के मामले में शहर थाना नरवाना पुलिस ने एक युवक के खिलाफ दहशत फैलाने, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। हवाई फायर करने की वारदात वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मंगलवार को नरवाना मोरपत्ति निवासी सरोज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मोहल्ले का मोहित बाइक पर सवार होकर मोरपत्ति के दरवाजा के सामने आया और अपने पास मौजूद असलहा से फायर कर दिया। जिसकी आवाज दूर तक गई औरक कालोनी में दहशत फैल गई। गनीमत यह रही कि किसी को गोली नही लगी। घटना को अंजाम देकर आरोपित बाइक से फरार हो गया। आरोपित पर पहले भी अपराधिक मामला दर्ज हंै। वह लगभग एक माह पहले जमानत पर जेल से बाहर आया था। शहर थाना नरवाना पुलिस ने मोहित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top