CRIME

कोर्ट के आदेश पर पति समेत ससुरालियाें पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज

घटना से संबंधित थाना जहानाबाद की फोटो

फतेहपुर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की स्थानीय अदालत के आदेश पर जहानाबाद थाना पुलिस ने मंगलवार को पति और ससुराल वालों समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि ससुराल वालों ने महिला के परिवार से अतिरिक्त दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की मांग की थी। मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने महिला को उसकी पुत्री के साथ घर से निकाल दिया था। जान से मारने की धमकी भी दी थी।

गांव सरांय धरमपुर निवासी पीड़िता शिवांगी ने बताया कि मेरे पिता रामजीवन ने उसका विवाह 09 दिसम्बर 2022 को हिन्दू रीति रिवाज के साथ कानपुर नगर के मंगला बिहार निवासी साैरभ उत्तम से की थी। इसके बाद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में 05 लाख रुपये की। काफी मिन्नत के बाद ससुरालीजन उसे विदा कर ले गए। आराेप है कि ससुराल पहुंचने पर उसके पति सौरभ, सास मंजू उत्तम, ससुर अनिल उत्तम, ननद सूर्यांशा उत्तम व उमेश उत्तम ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। खाना नहीं देते थे। नवम्बर 2023 को उसने पुत्री सौरभी का जन्म दिया फिर भी ससुरालियाें की प्रताड़ना कम नहीं हुई। फरवरी 2024 में ससुरालियाें ने उससे जेवर छीनकर मासूम पुत्री सहित घर से निकाल दिया गया। वह मायके में रह रही है। पीड़ित ने कार्रवाई के लिए कई बार थाना, पुलिस अधिकारियाें के चक्कर लगाए लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। इसके बाद वह न्याय की आस लेकर काेर्ट में शरण ली। स्थानीय न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने महिला के पति और ससुरालियाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया ।

थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि महिला के पति, सास-ससुर ननद समेत पांच ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top