CRIME

जमीन के विवाद में युवक को कार से कुचलने की कोशिश के आरोप में केस दर्ज

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व भाई, बहनोई और दोस्तों से पिटवाने के आरोप में सात पर मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना कटघर क्षेत्र में जीरो प्वाइंट के पास जमीन के विवाद में युवक को कार से कुचलने की कोशिश की गई। इस घटना में वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल के भाई की तहरीर पर आरोपित कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव याकुतपुर छपरा निवासी सरताज ने दर्ज कराए केस में बताया कि उसके भाई मो. कासिम का पड़ोस में रहने वाले लईक से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सरताज ने बताया कि बीती दो जुलाई की शाम करीब साढ़े सात बजे मो. कासिम बाइक से भोजपुर जा रहा था। जैसे ही इसकी बाइक कटघर क्षेत्र में जीरो प्वाइंट के पास पहुंची। इसी दौरान काशीपुर तिराहे की ओर से लईक कार लेकर आ गया। चालक ने कार मोड़ दी और पीछे से मो. कासिम की बाइक में टक्कर मार दी जिसमें कासिम बाइक समेत नीचे गिर गया। आरोप है कि कार पीछे हटाकर चालक ने दोबारा कासिम को टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसके बाद आरोपित कार दौड़ाकर मौके से भाग गया। राहगीरों की सूचना पर परिवार मौके पर पहुंच गए और घायल कासिम को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आज केस दर्ज कर लिया गया हैं और जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा उस मार्ग के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top