
मेंगलुरु, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के धर्मस्थल गांव में मृत शरीरों के निपटान से जुड़ी झूठी जानकारी के साथ वीडियो प्रसारित करने के आरोप में यूट्यूबर समीर एम.डी. के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण के. ने इसकी जानकारी दी है।
दक्षिण कन्नड़ पुलिस के अनुसार यूट्यूबर समीर एम.डी. के खिलाफ धर्मस्थल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। धर्मस्थल में कई मृत शरीर दफनाए जाने के आरोपों के बाद, यूट्यूबर ने अपने चैनल पर इस विषय से संबंधित एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की सहायता से तैयार की गई काल्पनिक और भ्रामक जानकारी शामिल थी। यह वीडियो जानबूझकर जनता को भड़काने के उद्देश्य से प्रसारित किया गया था।
एसपी डॉ. अरुण के. ने इस संबंध में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 7 जुलाई को शिकायतकर्ता के वकील द्वारा एक प्रेस वार्ता में दिए गए कुछ बयान तथ्यात्मक रूप से गलत थे। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ समूह जनहित के नाम पर मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल की मांग कर रहे हैं, जिनकी जानकारी शिकायतकर्ता पक्ष के वकील को है या नहीं, यह स्पष्ट करना आवश्यक है।
एसपी के अनुसार, यूट्यूबर ने वीडियो में शिकायतकर्ता के बारे में और मामले से जुड़ी जानकारी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया, जिससे झूठी जानकारी का प्रसार हुआ। इस पर धर्मस्थल पुलिस थाना में अपराध संख्या 42/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 192, 240 और 353(1)(b) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही दो स्वतंत्र जांच प्रक्रियाएं भी शुरू की गई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
