
जींद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । नरवाना खंड के गढ़ी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने व दुष्कर्म का प्रयास करने पर एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गढ़ी थाना इलाके की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ग्यारह अगस्त को वह सुबह 9 बजे के करीब घर से दुकान पर सामान लेने गई थी। सामान लेने के बाद जब वह वापस घर की तरफ जाने लगी, तो गांव का ही संदीप शराब के नशे में धुत्त हुआ गली में खड़ा था। जब वह गुजर रही थी तो संदीप ने उसे पकड़ लिया और गलत काम करने की नीयत से उसे जबरदस्ती घर के अंदर ले जाने की कोशिश करने लगा। उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। उसने शोर मचाया और संदीप की चंगुल से खुद को छुड़ाया और घर की तरफ भागी।
आरोपित संदीप ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। उसने अपने पति को घटना के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस को मामले की शिकायत दी। गढ़ी थाना पुलिस ने संदीप के खिलाफ बीएनए की धारा 115(2), 62, 64 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पीड़िता का कहना है कि पहले भी संदीप उसे बुरी नजर से देखता रहता था। दुकान से सामान ले जाते समय गली में कोई नहीं था, इसलिए उसने उसके साथ जबरदस्ती करनी शुरू कर दी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
