पलवल, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पलवल के पुठली गांव में बुधवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद में लाठी-डंडे चलने से चार महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए। हथीन थाना पुलिस ने पीड़ित भूपेंद्र की शिकायत पर दो महिलाओं सहित 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।
पीड़ित भूपेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि देशराज, गिरधारी, टेकचंद, फतेह सिंह, दीपांशु, रेखा, श्यामबिरी, मनीष, प्रवीण और कल्लो उनके घर के बाहर आकर गालियां दे रहे थे। शोर सुनकर उसका भाई प्रभु दयाल गेट पर पहुंचा, तो आरोपिताें ने उस पर लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
भूपेंद्र ने बताया कि जब परिवार के अन्य सदस्य प्रभु दयाल को बचाने पहुंचे तो आरोपिताें ने उन पर भी हमला बोल दिया। इस दौरान भूपेंद्र, प्रभु दयाल, जगवती, नैमवती, लक्ष्मण सिंह, साक्षी और ज्ञानवती घायल हो गए। हंगामा सुनकर जब गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
हथीन थाना प्रभारी हरी किशन ने बुधवार को बताया कि पीड़ित की शिकायत पर 10 नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम आरोपिताें की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
