Uttar Pradesh

हिरण की हत्या मामले में ग्रामीणओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

चीतल का शव

जालौन, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । जालौन के सिरसाकलार थाना क्षेत्र में मिले चीतल हिरण के शव मामले में वन कर्मियों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हिरण का शिकार करने की नीयत से हत्या करने वाले ग्रामीणों के विरुद्ध पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की है।

बता दें कि मंगलवार को सिरसा कलार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोढ़ा किर्राही के जंगल में चरवाहों को एक हिरण मृत अवस्था में मिला था जिसकी सूचना पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों को दी गई थी । सूचना पाकर वन विभाग एवं पुलिस की अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। वन विभाग ने मृत हिरण के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया।

उक्त संदर्भ में विभाग के कर्मचारी शिवम शर्मा वनरक्षक वीट प्रभारी मानपुर ने सिरसा कलार थाना पर अभियोग पंजीकृत करते हुए बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पता चला है कि कप्तान सिंह पुत्र हरपाल आदि ग्रामीणों ने उक्त हिरण की हत्या की है। वहीं, सिरसा कलार थाना पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 85, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 11, 50, 51 के तहत अभियोग पंजीकृत कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top