
कोलकाता, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोलकाता के कसबा इलाके में एक उभरती मॉडल ने फिल्मी जगत से जुड़े दो व्यक्तियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए दोनों पर दुष्कर्म और लगातार यौन शोषण का आरोप लगाया है।
कस्बा थाने से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मॉडल ने आरोप लगाया है कि अगस्त 2023 में दोनों आरोपितों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद भी कई बार उसे प्रताड़ित किया गया। शिकायत में यह भी कहा गया है कि घटना को गुप्त रखने के लिए उसे धमकाया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता मॉडलिंग करती थी और फिल्मों में काम पाने की कोशिश कर रही थी। इसी सिलसिले में उसकी मुलाकात आरोपितों से हुई थी।
पुलिस ने बताया कि जिन दो लोगों पर आरोप लगे हैं, उनके नाम एस.एस.उद्दीन और राजश्री डे हैं। दोनों मनोरंजन जगत से जुड़े हुए हैं। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है।
उल्लेखनीय है कि इसी साल कसबा के लॉ कॉलेज की एक छात्रा से दुष्कर्म की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया था। उस मामले में आरोपित छात्र मनोजीत मिश्रा, प्रमित मुखर्जी और जईब अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
