दीवाल तोड़कर ईंट-बालू कब्जे का है आरोप
झांसी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित थाना सीपरी बाजार पुलिस ने प्लॉट पर बाउंड्री बॉल तोड़कर ईट-बालू कब्जे में लेने के आरोप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि इस मामले में पूर्व जिलाध्यक्ष ने अनभिज्ञता जताते हुए आश्चर्य व्यक्त किया।
ग्वालियर रोड ओवर ब्रिज के नीचे पॉलिटेक्निक के सामने रहने वाली महिला मीरा सराबत ने थाना सीपरी बाजार पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपने पति का इलाज कराने गई थी। इसी दौरान पुरानी नझाई निवासी प्रदीप सरावगी व ग्वालियर रोड पुलिस चौकी के सामने रहने वाले मुकेश यादव ने उसके निर्माण कार्य में बाउंड्री बॉल तोड़ दी। जिसकी शिकायत उसने 15 अगस्त को पुलिस से की थी। साथ ही वह न्यायालय से स्थगन आदेश भी ले चुकी थी। इसके बावजूद प्रदीप सरावगी और मुकेश यादव ने इसके प्लॉट की बाउंड्री बॉल तोड़कर कब्जा कर लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
बोले पूर्व जिलाध्यक्ष
इस संबंध में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने बताया कि उन्हें पुलिस द्वारा शिकायती पत्र की जानकारी दी गई थी। आज दोपहर में दोनों पक्षों को बुलाया गया था। ताकि अपने-अपने पक्ष रखे जा सकें। उससे पूर्व ही बिना किसी जानकारी के मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने दावा किया कि वह घटना स्थल पर गए ही नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
