CRIME

सहकारी केंद्रीय बैंक चांपा एवं बम्हनीडीह में छल कपट और धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज

कोरबा/जांजगीर चांपा, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ की जांजगीर चांपा पुलिस ने दो माह पूर्व दर्ज शिकायत के आधार पर बालेश्वर साहू और गौतम राठौर के विरुद्ध आज मामला दर्ज किया है। आरोपितों ने आवेदक राजकुमार शर्मा के 50 एकड़ जमीन में किसान क्रेडिट कार्ड लोन लेने की सलाह देकर आवेदक का एचडीएफसी बैंक चांपा में खाता खुलवाया और वहां से प्रार्थी का ब्लैंक चेक लेकर 24 लाख रुपये की राशि आरोपित द्वारा अपने एवं अपने पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिए।

आरोपितों ने प्रार्थी एवं उसकी मां व पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा निशान लगाकर कुल 42 लाख 78 हजार रूपये आहरण कर लिया। जांच में अपराध पाए जाने पर समिति प्रबंधक बालेश्वर साहू और विक्रेता गौतम राठौर के विरुद्ध थाना चांपा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया है।

आरोपित बालेश्वर साहू जिला सहकारी समिति बम्हनीडीह में प्रबंधक के पद पर कार्यरत था और उसने अपने पद का दुरुपयोग कर आवेदक के साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध धारा 420, 468, 467, 471, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top