पलवल , 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के चांदहट थाना क्षेत्र में एक खोखा संचालक से अवैध हथियार के बल पर लूटपाट और मारपीट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने सामान का बिल मांगने पर संचालक को धमकाते हुए 2600 रुपये लूट लिए और जान से मारने की धमकी दी। घटना 15 सितंबर की रात को बढ़राम-जवां रोड पर हुई। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार बरामद कर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
बढ़राम गांव निवासी पवन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोड पर खोखा चलाता है।
15 सितंबर की रात गांव के ही कृष्ण उर्फ ट्रैक्टर, कृष्ण उर्फ भोला और एक अन्य युवक अपाचे बाइक पर सवार होकर उसके खोखे पर आए। उन्होंने चिप्स, सिगरेट व अन्य सामान खरीदा, जिसका बिल 140 रुपये बना। जब पवन ने उनसे पैसे मांगे, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान कृष्ण उर्फ ट्रैक्टर ने अपनी जेब से अवैध हथियार निकालकर पवन की कनपटी पर लगा दिया और जान से मारने की धमकी दी। डर के माहौल में आरोपियों ने उससे 2600 रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने तुरंत डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां आरोपी जल्दबाजी में अपना देसी कट्टा छोड़कर भाग गए। पुलिस ने हथियार को कब्जे में ले लिया। अगले दिन पीड़ित पवन ने अलावलपुर पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई। चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बताया कि तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। चौकी प्रभारी एसआई विजयपाल ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि कृष्ण उर्फ ट्रैक्टर, कृष्ण उर्फ भोला सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर अदालत में पेश किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
