CRIME

दुष्कर्म के प्रयास में नाबालिग चाचा समेत तीन किशाेराें पर केस दर्ज

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह

जाैनपुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में जनपद जाैनपुर के बरसठी थाना क्षेत्रांर्गत बारीगांव में रविवार काे एक नाबालिग लड़के ने छाेटी बच्ची से दुष्कर्म करने का प्रयास किया है। परिजनाें की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक (देहात) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बरसाठी थानान्तर्गत के एक छोटी बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले नाबालिग लड़के ने दुष्कर्म का प्रयास किया है। आराेपित लड़के के साथ नाै से 10 साल उम्र के नाबलिग दाे अन्य लड़के भी माैजूद थे। रिश्ते में वह बच्ची के चचेरे चाचा लगते हैं।

इस सूचना पर पहुंची पुलिस और मिशन शक्ति केंद्र के अधिकारी माैके पर पहुंचे। मामला दर्ज कर पुलिस पीड़िता और उसके परिवार की काउंसलिंग व मेडिकल सुविधा की जानकारी दी जा रही है। पुलिस तीनों नाबालिग को लेकर पूछताछ कर रही है। बरसठी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि पीड़िता को बेहतर मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करायें। सभी तथ्यों पर गहनता से जांच कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करें।

————-

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र

Most Popular

To Top