CRIME

सिरसा में विवाहिता की संदिग्ध माैत, पति सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज

सिरसा, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सिरसा शहर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव का शुक्रवार को जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मृतका कांता के परिजनों की शिकायत पर पति सहित सास व ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दिए बयान में हिसार के उकलाना निवासी श्याम लाल ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय भांजी कांता का विवाह दो साल पहले सिरसा की बूटा कॉलोनी निवासी दिवाना के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही कांता के ससुराल में उसकी सास, ननद व पति दीवाना दहेज कम लाने के लिए परेशान करने लगे। इस संबंध में कई बार पंचायत भी हुई। एक साल पहले ही कांता की मां माया ने घरेलू सामान दहेज के तौर पर ससुराल में पहुंचाया था। श्याम लाल ने बताया कि करीब सात-आठ दिन पहले कांता ने अपने पिता बलवान को फोन पर बताया कि उसके ससुराल वाले दहेज को लेकर परेशान कर रहे है जिस पर बलवान ने उनसे बात करने का आश्वासन दिया और इसके बाद कांता अपने मायके आ गई। बीते दिवस कांता का पति दिवाना उसे मायके से वापस ससुरालले आया। रात करीब नौ बजे कांता ने परिजनों को फोन कर अपने ससुराल पहुंचने की सूचना दी। परिजनों के अनुसार उसी रात को कांता के ससुराल से किसी पड़ोसी ने बलवान को फोन कर बताया कि उसकी बेटी ने फंदा लगा लिया है। परिजनों ने मृतका के पति, सास व ननद द्वारा दहेज के लिए परेशान करने पर विवाहिता के आत्महत्या करने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों सौंपते हुए आगामी कार्रवाई शुरू की है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top