हमीरपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के मौदहा कस्बे मे मिलावटी खाद की काला बाजारी करने वाले पिता और दाे पुत्रों समेत तीन लोगों के खिलाफ जिला कृषि अधिकारी ने मंगलवार काे कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
कस्बे के मोहल्ला मराठीपुरा बंशनाला के निकट निवासी कामता प्रसाद निगम व उसके बेटे विवेक विकास निगम के घर में मिलावटी खाद की सूचना मिली थी। इस पर जब एक ई रिक्शा में खाद की बोरियां लादी जा रही थीं, उसी समय सूचना पर उप जिलाधिकारी करनवीर सिंह, जिला कृषि अधिकारी हरिशंकर और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर 11 बोरी मिलावटी डीएपी खाद, 99 खाली बोरी और बोरियां सिलने की मशीन बरामद की है।
मिलावटी खाद के सिलसिले में जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर हरिशंकर ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल उमेश कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने मिलावटी खाद व आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आरोपित कामता प्रसाद निगम उसके दोनों पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
