Haryana

हिसार : शादियां करके बीवियां छोड़ने व मारपीट करने वाले पर केस दर्ज

महिला ने पति के खिलाफ दर्ज करवाया केस, जांच में जुटी पुलिस

हिसार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के अग्रोहा क्षेत्र के गांव कुलेरी निवासी

महिला ने अपने पति के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दी है। पत्नी का कहना है कि उसके

पति ने तीन शादियां की है और ड्यूटी पर जाते समय पति को किसी और औरत के साथ कमरे में

रंगे हाथ पकड़ा है। बाद में पता चला कि उसकी मेरे साथ तीसरी शादी है।

महिला ने बताया कि 10 मार्च 2019 का उसकी शादी पंजाब के मानसा की अंबेडकर नगर

भट्‌ठा बस्ती निवासी काका राम के साथ हुई थी। उसकी पहली शादी से

दो लड़कियां और एक लड़का था। फिर भी माता-पिता ने शादी की और दहेज दिया। मगर बाद में

पता चला की आरोपी ने तीन शादी की हुई है और उसने शारीरिक जरूरतों को पूरा करने के लिए

यह पेशा बनाया हुआ है। वह पहले शादी करता है फिर शारीरिक जरूरत पूरा कर उनको छोड़ देता

है। महिला ने मंगलवार काे बताया कि उसकी शादी के बाद पांच साल की बेटी है। फिलहाल वह अपनी तीनों

बेटियों के साथ गांव कुलेरी में अपने भाई के साथ रह रही है। महिला थाना पुलिस ने केस

दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पति ने मारपीट करके घर से निकाल

दिया था। इस पर महिला थाना हिसार में पहले शिकायत दी थी मगर पति ने तब माफी मांग ली

थी। इसके बाद पति ने ठीकठाक रखा, परंतु उसके बाद प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। महिला

ने बताया कि उसके पति के मानसा में ही किसी और महिला के साथ नाजायज संबंध है। इस वर्ष

12 अप्रैल को उसका पति घर से ड्यूटी की कहकर गया था और रात करीब 2:30 बजे मैंने पति

को एक औरत के साथ कमरे में पकड़ लिया था। इसके बाद पति ने मारपीट की और मैं अपने भाई

के घर गांव कुलेरी आकर रहने लगी। गत 14 अप्रैल पति गांव आया और मेरे भाई से माफी मांगी

और कहा कि मै ठीकठाक बसा लूंगा। मगर उसी दिन शाम को पति ने फिर मारपीट की। महिला ने

बताया कि इसके बाद पति को अन्य औरत के साथ फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया और अपने भाई

को फोन पर सूचित कर दिया। इसके बाद भाई 18 अप्रैल को उसे अपने घर ले आया। महिला ने

बताया कि पति ने कहा कि जब तक मेरी मांगों को पूरा नहीं करोगे मैं इस नहीं बसाउंगा।

महिला ने बताया कि पति की दूसरी औरत से बातचीत करते की रिकॉर्डिंग उसके पास है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top