हरिद्वार, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुण्डाखेड़ा खुर्द गांव में 6 जुलाई को एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने की घटना से हड़कंप मच गया। मानसिक रूप से पूरी तरह परिपक्व न होने वाली किशोरी उस समय घर पर अकेली थी। परिजनों ने इसे साजिश करार देते हुए लक्सर कोतवाली में तहरीर दी।
पीड़िता के परिजनों के अनुसार, पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने नेहन्दपुर सुठारी गांव के शाहीब और राकीब नामक दो युवकों के साथ मिलकर किशोरी को बहलाया और अपने साथ ले गई। जब मजदूरी से लौटे पिता और बाहर से घर लौटी मां ने बेटी को घर में न पाया, तो उनके होश उड़ गए।
परिजनों ने तुरंत कोतवाली लक्सर पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए किशोरी की खोजबीन शुरू की और कुछ ही घंटों में उसे सकुशल बरामद कर लिया।
लक्सर कोतवाली के उपनिरीक्षक दीपक चौधरी ने बताया कि किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और आरोपितों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपिताें को गिरफ्तार किया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
