CRIME

लखनऊ में दाे जालसाज शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में राजकीय इंटर कॉलेज के बर्खास्त शिक्षकों पर सोमवार देर रात को दो अलग-अलग थानाें में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने फर्जी प्रमाण पत्र, अंक पत्र लगाकर नौ वर्ष तक नौकरी की थी। मामला संज्ञान में आने के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था।

सैरपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) राकेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने सैरपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक राज रतन वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी तरह बेहटा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में अंग्रेजी की शिक्षिका रोहिणी शर्मा के खिलाफ गुडम्बा थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। विभागीय स्तर पर दाेनाें जालसाज शिक्षकाें से वेतन-भत्तों की भी वसूली की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव ने बताया कि इन दोनों शिक्षकों समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलाें में जालसाज 22 शिक्षकाें की बर्खास्तगी के आदेश दिए गए थे। इस क्रम में कार्यवाही प्रचलित हैं। उक्त दोनों शिक्षक एक वर्ष पहले आजमगढ़ से तबादले में लखनऊ आए थे।

———–

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top