मुंबई, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । महाराष्ट्र मंत्रालय में क्लर्क की नौकरी दिलाने का वादा करने के आरोप में शिवसेना शिंदे समूह के पालघर युवा सेना जिला प्रमुख सौरभ अप्पा के खिलाफ बोईसर पुलिस स्टेशन में गुरुवार को मामला दर्ज किया गया। इस मामले की गहन छानबीन जारी है और अभी तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पालघर जिले के पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपित पर पालघर और आस पास के करीब ५० लोगों को नौकरी के नाम पर ठगने का आरोप शिकायतकर्ता ने लगाया है और इसके सबूत भी दिए हैं। लिहाजा इसकी गहन छानबीन की जा रही है और बहुत जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना शिंदे समूह का पालघर युवा जिला प्रमुख पद पर तैनात है। इस मामले के शिकायतकर्ता ने आरोपित सौरभ पर 50 से ज़्यादा युवकों से 2 लाख 20 हज़ार रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। साथ ही आरोपित सौरभ और एकनाथ शिंदे के निजी सचिव काले के बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध कराया है। सौरभ अप्पा के खिलाफ बोईसर पुलिस स्टेशन में बीएनएस 2023 की धारा 316 (2), 318 (4) के तहत मंत्रालय में क्लर्क की नौकरी दिलाने का दावा करते हुए धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पालघर पुलिस इस मामले में आगे की जाँच कर रही है।
________________
—————
(Udaipur Kiran) यादव
