CRIME

बद्दी में ढाबे पर खाने में थूकने वाले पर केस हुआ दर्ज

सोलन, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के अंर्तगत ओद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक ढाबे पर खाना बना रहे युवक द्वारा धूकने का किसी अनजान व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाया गया जो बड़ी तेजी से वायरल हो गया । सूचना मिलते ही पुलिस ने बद्दी स्थित साईं रोड पर ढाबे में काम करने वाले कर्मचारी सहित ढाबा मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है । घटना शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से वायरल हुई है । लेकिन वीडियो कब बनाया गया इसकी तस्दीक पुलिस की जांच में सामने आएगी ।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए एक वीडियो ने लोगों में आक्रोश फैला दिया है। वीडियो में बद्दी के साई रोड स्थित एक ढाबे में काम करने वाला युवक द्वारा खाना बनाते समय उसमें थूकते हुए दिखाई दिया है।

बद्दी जिला पुलिस के पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू करते हुए ढाबा मालिक व कर्मचारी के खिलाफ बद्दी पुलिस थाने में बी एन एस की धारा 271, 272 के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही वीडियो की प्रमाणिकता भी की जा रही है ।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top