
बरेली, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मिनी बाइपास स्थित एयू फिटनेस जिम में युवती को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला के भाई की तहरीर पर प्रेमी और जिम मालिक समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला गुरुवार शाम का है, जब युवती को उसके भाई ने जिम से वापस ले जाने की कोशिश की।
नगर के कर्मचारी मोहल्ला निवासी युवती की शादी छह साल पहले मैनपुरी जिले में हुई थी। उसका पति गुरुग्राम में नौकरी करता है और पांच साल का बेटा भी है। छह महीने पहले पति से विवाद होने पर वह मायके आ गई और मिनी बाइपास स्थित जिम में ट्रेनर के रूप में नौकरी करने लगी।
महिला के भाई ने बताया कि युवती का जिम ट्रेनर शोएब से इंस्टाग्राम पर संपर्क हुआ और दोस्ती बढ़ी। इसके बाद शोएब और जिम मालिक अभय उपाध्याय के बीच युवती को लेकर विवाद किया। जब भाई ने बहन को जिम से वापस लेने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने शुक्रवार काे बताया कि पुलिस ने जिम मालिक को हिरासत में लिया, जबकि शोएब के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। युवती की सुरक्षा के लिए उसे पुलिस हिरासत में रखा गया है और हरियाणा पुलिस से संपर्क कर सुपुर्दगी की तैयारी की जा रही है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच और कार्रवाई जारी है।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार