CRIME

छात्रा की मौत के मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गौतम बुद्ध नगर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में गाैतमबुद्धनगर जिले के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 31 में स्थित एक प्रेस्डियम स्कूल में टीचर्स-डे के दिन आयोजित कार्यक्रम के दौरान 6वीं क्लास की छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। मामले में मृतक छात्रा की मां की शिकायत पर मंगलवार काे मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस को चार सितंबर को अस्पताल से एक मेमो प्राप्त हुआ था, जिसमें पुलिस को पता चला कि एक निजी अस्पताल में भर्ती कराई गई छठवीं क्लास की छात्रा तृप्ता शर्मा (12) की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा। रिपोर्ट में छात्रा की मौत ब्रेन हेमरेज की वजह से हुई है। डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद बिसरा प्रिजर्व कर उसे प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि बिसरा संरक्षित किया गया है। इस मामले की जांच खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग से भी कराई गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर को छात्रा की मां तृप्ति शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ 75 जेजे एक्ट और 357 बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस मामले में पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर यह जानने का प्रयास किया था कि उसकी बेटी की मौत कैसे हुई और घटना के समय क्या-क्या हुआ। छात्रा की मां के अनुसार उन्होंने सुबह के समय अपनी बेटी को स्कूल में सही-सलामत छोड़ा था। थोड़ी देर बाद स्कूल की तरफ से फोन कर बताया गया कि बेटी की तबीयत खराब है। जब वे अस्पताल पहुंची तो उन्हें पता चला कि अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी बेटी की मौत हो गई थी। उन्होंने अपनी बेटी की मौत का हर एक पहलू को जानना है। वह यह जानना चाहती है की आखिरी मोमेंट में क्या हुआ था। उनका आरोप है कि स्कूल ने सीसीटीवी फुटेज दिखाने से भी इनकार किया।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top