
मुरादाबाद, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना मझेला क्षेत्र निवासी एक महिला ने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस सतपाल अंतिल को दिए शिकायती पत्र में अपने पति पर धोखाधड़ी, तीन तलाक देने और घर से निकालने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसका पति खुद को अविवाहित बताकर उससे शादी रचा बैठा, जबकि बाद में पता चला कि वह पहले से दो शादियां कर चुका है और उसके दो बच्चे भी हैं। महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने थाना पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया। थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
यह मामला मझोला थाना क्षेत्र के कांशीराम नगर से जुड़ा है। यहां रहने वाली सईदा नाम की महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मैनाठेर के तख्तपुर अल्लाह उर्फ नानपुर गांव के रहने वाले रजाबुल ने खुद को कुंवारा बताते हुए उससे शादी की। सईदा का आरोप है कि शादी के बाद उसने जाना कि रजाबुल पहले ही दो महिलाओं से शादी कर चुका है। पहली शादी उसने एक हिंदू लड़की से की थी, जिसे कुछ समय बाद छोड़ दिया। इसके बाद उसने दूसरी लड़की से निकाह किया, जिससे उसके दो बेटे भी हैं।
सईदा ने बताया कि रजाबुल उसे करुला के एक किराये के मकान में रखता था। धीरे-धीरे जब उसे पति की पिछली शादियों का सच्चाई का पता चला और उसने इस बारे में रजाबुल से सवाल-जवाब किए, तो वह आगबबूला हो गया। पीड़िता के अनुसार विरोध करने पर रजाबुल ने उसे 2 नवंबर को तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं, सईदा का दावा है कि रजाबुल अब चौथी शादी करने की फिराक में है।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश के बाद पीड़िता की लिखित तहरीर के आधार पर आरोपित पति रजाबुल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है, जिससे धोखाधड़ी, तीन तलाक, पूर्व शादियों और अन्य पहलुओं की सच्चाई सामने आ सके। विवेचना पूरी होने के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल