
प्रयागराज, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर हैजा अस्पताल के समीप शुक्रवार की रात एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हत्या की वजह शराब पीने के बाद हुआ विवाद माना जा रहा है। पुलिस घटनास्थल के आस—पास स्थित सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस परिवार की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है।
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर में स्थित ईडब्ल्यूएस कॉलोनी निवासी साजन मेहतर 45 वर्ष पुत्र छुट्टन मेहतर एक शातिर अपराधी है। इसके खिलाफ जार्जटाउन थाने में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह शुक्रवार रात हैजा अस्पताल के समीप कुछ लोगों के साथ शराब पी रहा था, जहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान वह गिर गया तो उसकी इंटर लाकिंग वाले ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही उसके परिजन पहुंचे तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आस—पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है।
परिवार के लोगों ने साजन मेहतर की हत्या मामले में सिकन्दर पासी, गुड्डू पासी, सुधीर और गोलू पासी सहित कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। परिवार का कहना है कि साजन मेहतर पारिवारिक स्थिति को देखते हुए बीते काफी दिनों से नगर निगम में संविदा पर सफाई का काम करता था और उसने दिल्ली की रहने वाली पूजा से दो वर्ष पूर्व शादी की थी। वह अपनी पत्नी के साथ घंटाघर के समीप किराए का कमरा लेकर रहता था। लेकिन वह अपनी मां कमला देवी की देखरेख करने के लिए प्रतिदिन अल्लापुर स्थित अपने घर पर पत्नी के साथ आता था। अपना सफाई का कार्य पूरा करने के बाद दोनों एक साथ कमरे पर चले जाते थे। रात में वह अल्लापुर में ही रूका हुआ था। जहां किसी से पैसा लेने के लिए गया तो विवाद हो गया और विवाद के दौरान उसकी हत्या कर दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
