
सोनीपत, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत शहर में लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था और आम जनता
को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। नगर
निगम और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में न केवल सड़क किनारे ठेले और रेहड़ियां
हटवाई गईं, बल्कि पांच दुकानदारों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।
नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को संयुक्त रूप से मिशन
चौक, बस स्टैंड से लेकर मुरथल अड्डा तक विशेष अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान
सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेले, रेहड़ियां, दुकानों के आगे रखे सामान और अवैध
वाहन हटवाए गए। भीड़-भाड़ वाले इस इलाके में लगातार लगने वाले जाम से आम नागरिक, स्कूली
बच्चे, दफ्तर जाने वाले कर्मचारी और एम्बुलेंस जैसी सेवाएं भी प्रभावित हो रही थीं।
अभियान के दौरान मिशन चौक क्षेत्र में पांच दुकानदारों के
विरुद्ध थाना शहर सोनीपत में केस दर्ज किया गया। इनमें रोहिला हार भंडार, हरियाणा बर्तन
भंडार, वैभव फर्नीचर हाउस, सत्यनारायण किराना स्टोर और अशोक फल विक्रेता शामिल हैं।
सभी को पूर्व में कई बार चेतावनी व नोटिस दिए गए थे, परन्तु उन्होंने अतिक्रमण नहीं
हटाया। यह कार्रवाई मुख्य सिपाही सतीश कुमार की शिकायत पर हुई, जो साउथ जोन के जोनल
अधिकारी के रूप में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उक्त दुकानदार सड़क पर सामान रखकर
यातायात में लगातार बाधा पहुंचा रहे थे।
जांच में यह भी सामने आया कि कुछ दुकानदार
ठेले-रेहड़ी वालों से किराया लेकर उन्हें सड़क पर बैठने की अनुमति देते हैं। ऐसे लोगों
की पहचान कर निगरानी शुरू कर दी गई है और उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यह केवल शुरुआत है, और शहर
को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा। नागरिकों से भी
अपील की गई है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएं और शहर की व्यवस्था बनाए रखने में
प्रशासन का सहयोग करें।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
