CRIME

दहेज हत्या के आरोप में पांच पर मुकदमा, पति और सास गिरफ्तार

मीरजापुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मड़िहान थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में 22 सितंबर को विवाहिता की फांसी लगाकर हुई संदिग्ध मौत के मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार को पुलिस ने आरोपित पति और सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मृतका के पिता राजकुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री कुसुम की शादी कुछ वर्ष पूर्व जीयुत निवासी राजापुर से हुई थी। घटना के दिन कुसुम घर के दरवाजे पर बाल्टी में पानी भर रही थी, तभी उसकी जेठानी दुर्गावती ने ईर्ष्या वश उसी बाल्टी में हाथ धो दिया, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई। राजकुमार ने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान परिवार के अन्य सदस्य जेठानी का पक्ष लेने लगे, जिससे आहत होकर कुसुम ने घर की बड़ेर में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पीड़ित पिता ने ससुराल पक्ष के पति जीयुत, सास शांति, जेठ रामा, जेठानी दुर्गावती और जेठ की विवाहित पुत्री रूपा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष बाल मुकुंद मिश्र ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पति और सास को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top