CRIME

प्रसव के दौरान महिला की मौत, डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज

अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लेने के आरोप में तीन पर केस दर्ज  मुकदमा

मुरादाबाद, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के थाना मूंढापांडे क्षेत्र में शनिवार देर रात प्रसव के दौरान महिला की मौत हाे गई थी। इस मामले में परिजनाें की तहरीर पर रविवार काे पुलिस ने आरोपित महिला डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मूंढापांडे थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि मिलक कामरू निवासी सत्यपाल सिंह ने शनिवार दोपहर काे गर्भवती पत्नी राखी (32) को दलपतपुर आकांक्षा हेल्थकेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। प्रसव के दाैरान के महिला की हालत बिगड़ने लगी। आरोप है कि डॉक्टर भरोसा देती रही कि ठीक हो जाएगी लेकिन रात आठ बजे हालत ज्यादा बिगड़ गई। इस परिजन शशि काे लेकर कांठ रोड स्थित अस्पताल पहुंचे, जहां डाॅक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। गुस्साएं परिजन शव लेकर डॉ. शशि के अस्पताल पहुंच गए और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल सील कर दिया था।

थाना प्रभारी ने रविवार काे बताया कि परिजनाें की तहरीर पर अस्पताल संचालिका डॉ. शशि के खिलाफ केस दर्जकर जांच की जा रही है।

—————–

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top