CRIME

यमुनापार जिले के भाजपा मीडिया प्रभारी को धमकी देने वाले दबंग के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

प्रयागराज के शंकरगढ़ थाने की फोटो

प्रयागराज, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ थाने में भाजपा यमुनापार जिले के मीडिया प्रभारी को धमकी देने वाले दबंग के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार की रात मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस कहना है भाजपा नेता एवं कारोबारी से जबरन रंगदारी मांगने एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि शंकरगढ़ थाने में विकास पटेल पुत्र सुरेन्द्र पटेल के खिलाफ रंगदारी एवं जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।

यह मुकदमा भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज के यमुना पार जिले के मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दिलीप चतुर्वेदी ने आरोप लगाया है कि विकास कुमार पटेल एक हिस्ट्रीशीटर है जो खुलेआम धमकी देता है और अपने आप को पत्रकार बताता है। आरोप लगाया गया है कि वर्ष 2024 में अक्टूबर—नवम्बर में विकास पटेल नशे की हालत में उनके संस्थान पर पहुंचा और पार्टी के नाम के पर रंगदारी मांगी और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके अतिरिक्त 27 जुलाई को विकास पटेल ने एक संगठित साजिश के तहत कुछ अखबारों के माध्यम से 8—9 माह पुरानी फोटो का प्रयोग करके तथ्यहीन और बदनाम करने वाली खबरें साजिशन छपवाई और बदनाम किया। जिससे भाजपा मीडिया प्रभारी की सामाजिक व आर्थिक छवि को धूमिल कर नुकसान पहुंचाया। इससे एक दिन पूर्व 26 जुलाई को उसने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों में दुकान की पुरानी तस्वीर डालकर दुष्पचार भी किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top