
सोनीपत, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । खरखौदा पुलिस ने नगर पालिका कार्यालय पर ताला जड़ने वाले पार्षद के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। खरखौदा नगर पालिका कार्यालय में सोमवार को वार्ड तीन के पार्षद
नवीन ने मुख्य प्रवेश द्वार पर ताला लगाया। इस कार्रवाई से कार्यालय आने वाले आम नागरिक
बाहर फंस गए और सरकारी कार्य प्रभावित हो गया। अब नगर पालिका सचिव की शिकायत पर पार्षद
के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
नगर पालिका सचिव पंकज जून ने इस मामले की शिकायत खरखौदा थाना
पुलिस को दी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि पार्षद ने द्वेषपूर्ण भाव से यह कदम उठाया
और अन्य पार्षदों को भी भ्रमित कर कार्यालय बंद करवाने की कोशिश की। सचिव ने इसे सरकारी
कार्य में बाधा डालने और जनता को परेशानी में डालने वाला कृत्य बताया।
मंगलवार को कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया।
पार्षद ने सोमवार को कर्मचारियों को बाहर निकलने के लिए कहा और पांच मिनट बाद कार्यालय
का मुख्य द्वार बंद कर दिया। तालेबंदी के दौरान अंदर मौजूद अधिकारी-कर्मचारी तो काम
करते रहे, लेकिन बाहर से कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सका। वहीं फील्ड में गए कर्मचारी
भी लौट कर दफ्तर में नहीं पहुंच पाए। इस वजह से जनता के कार्य लंबित रह गए और सरकार
को भेजी जाने वाली प्रगति रिपोर्ट समय पर नहीं भेजी जा सकी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ताला खुलवाकर स्थिति
सामान्य करवाई। खरखौदा थाना पुलिस ने सचिव की शिकायत के आधार पर संबंधित पार्षद के
खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई संजय कुमार को सौंपी गई है। थाना प्रभारी
ने बताया कि विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच पूरी होने के बाद
आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
