
मुरादाबाद, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में प्लॉट बेचने के नाम पर पांच लोगों ने एक व्यक्ति से 80 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपितों ने उसे धमकी दी।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना मझोला पुलिस ने शनिवार को पांचों नामजद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार निवासी वीरेंद्र सिंह दर्ज कराए केस में बताया कि अप्रैल 2025 में मझोला निवासी राजीव कुमार, हनुमान नगर निवासी दीपक, उसका बेटा मुकुल ठाकुर और लाइनपार निवासी स्वरूप दास ने कुन्दनपुर ढक्का में दो प्लॉट दिखाए थे। सभी ने प्लॉट स्वामी कृष्णापुरी निवासी आकाश अग्रवाल से बात कराकर 11 लाख 20 हजार रुपये में सौदा तय करा दिया। इसके बाद आरोपितों ने बयाने के नाम पर 30 हजार रुपये ऑनलाइन लिए। बीस हजार रुपये प्लाट मालिक आकाश को भी दिलवा दिए और कहा कि चार माह में रजिस्ट्री करा दी जाएगी। 15 दिन बाद चारों ने 20 हजार रुपये और ले लिए। इस तरह आरोपित उससे 80 हजार रुपये ले चुके हैं, लेकिन बैनामा नहीं कराया। पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी धमकी देने लगे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
