
जींद, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । नरवाना में दो यूट्यूबर व भीम आर्मी के जिला प्रधान समेत 60 लोगों के खिलाफ दो समुदायों के बीच अशांति फैलाने, भड़काऊ पोस्ट डालने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जींद जिले के उझाना गांव में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। दरअसल गांव में पटवार भवन का प्रपोजल आया हुआ था। पटवार भवन को जिस जमीन पर बनाया गया है, वहां विशेष समुदाय के लोग डॉ.भीमराव आंबेडकर भवन का निर्माण करवाना चाहते हैं।
प्रशासन ने इस जगह को पटवार भवन के लिए खाली करवाया हुआ है। इसके बाद विशेष समुदाय समाज ने आरोप लगाए थे कि उन पर अत्याचार किया जा रहा है। इसके बाद समुदाय के लोग चंडीगढ़ में सीएम से मिलने के लिए पैदल ही चल दिए तो प्रशासन ने बीच रास्ते हिरासत में ले लिया और वापस गांव छोड़ दिया था। समुदाय के लोगों ने गांव में ही धरना शुरू कर दिया था।
धरना शुरू करने के बाद कुछ यूट्यूबरों ने वीडियो बाइट की और इसके माध्यम से उकसाने वाले बयान दिए गए। इससे दो समुदायों के बीच में तनाव की स्थिति बन गई। शहर थाना पुलिस ने पुलिस सिक्योरिटी एजेंट की शिकायत पर भीम आर्मी के जिला प्रधान अमित, हसीन, सुनील बामनिया समेत दो यूट्यूबरों को नामजद कर के 60 अन्य के खिलाफ अशांति फैलाने, धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
