
झांसी, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में काेतवाली थाना पुलिस ने बुधवार काे महिला नीलू रायकवार के आत्महत्या प्रकरण में पति समेत चार ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मृतक महिला की मां ने बेटी काे आत्महत्या के लिए उकसाने का आराेप लगाने वाली तहरीर दी थी। ग्वालटोली निवासी रेखा रायकवार ने कोतवाली थाने में दी तहरीर में बताया है कि उसकी बेटी नीलू का विवाह सिमरधा बांध निवासी शिवकुमार के साथ हुआ था। वर्ष 2024 में पति शिव कुमार, जेठ मुकेश, कमल और जेठानी ने उसे घर से निकाल दिया था। जिस पर भरण पोषण सहित अन्य मुकदमा न्यायालय में उसकी पुत्री ने पति शिव कुमार और जेठ-जेठानी के विरुद्ध दायर किया था। इस मुकदमे को लेकर पति और ससुरालियों ने उसकी पुत्री को धमकियां देते हुए प्रताड़ित किया जा रहा था।
मृतका की मां ने आरोप लगाया कि 21 अक्टूबर को उसकी पुत्री नीलू अपने बच्चों से मिलने ससुराल गई, तो वहां पति और जेठ-जेठानी ने उसे बच्चों से नहीं मिलने दिया और उसे उलाहना दी कि तू मर क्यों नहीं जाती। इसी बात को लेकर बेटी नीलू सदमे में आ गई। यह बात उसने फोन पर बताई और अपने किराये के मकान फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित बालाजी बिल्डिंग में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक महिला नीलू के पति शिव कुमार, जेठ-जेठानी समेत चार लाेगाें के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक महिला का आराेपित पति शिव कुमार निषाद पार्टी के झांसी जिलाध्यक्ष है।
काेतवाली थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती दिनाें एक महिला के आत्महत्या मामले में उसकी मां की तहरीर पर पति समेत चार लाेगाें पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर आग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया