Uttar Pradesh

ट्रैक्टर से गिरे व्यक्ति की मौत, शव छुपाने की कोशिश में 4 पर मुकदमा दर्ज

थाना रामगंज की फोटो

अमेठी, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के थाना रामगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति की ट्रैक्टर से गिरकर हुई मौत के बाद परिजनों को सूचना दिए बिना शव को सड़क किनारे फेंक देने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच में चार लोगों को नामजद किया है और मुकदमे में बीएनएस की धाराओं के साथ एससी-एसटी एक्ट भी बढ़ा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि, यह घटना 4 सितम्बर की है। ग्राम अग्रेसर पंवारिया निवासी रामबहाल (45) पुत्र रामसुख गांव के ही त्रिलोकी नाथ मिश्रा की ढलाई मशीन पर मजदूरी करने गए थे। वहीं से लौटते समय ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से वे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें कस्बा दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। इसके बाद सुल्तानपुर ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।

आरोप है कि मृतक के परिजनों को सूचना देने की बजाय ट्रैक्टर मालिक त्रिलोकी नाथ मिश्रा ने अपने लेबर नन्हेलाल, जय प्रकाश और सुरजीत की मदद से मृतक का शव मोटरसाइकिल से गांव के बाहर सड़क किनारे छोड़ दिया। शव के पास मृतक की साइकिल और चप्पल रख दी गईं और सभी लोग वहां से भाग गए। परिजनों को किसी ने भी घटना की जानकारी नहीं दी।

रामगंज थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह ने सोमवार को बताया कि घटना की जांच में सीसीटीवी फुटेज, गवाहों और साक्ष्यों से आरोप पुख्ता हुए। जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 281/106/238 बीएनएस और धारा 3(2) क एससी/एसटी एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। नामजद अभियुक्तों में त्रिलोकी नाथ मिश्रा (ग्राम अग्रेसर), नन्हेलाल पुत्र बृजलाल (ग्राम साँगापुर), जय प्रकाश पुत्र रोघई (ग्राम रायपुर) और सुरजीत पुत्र पूर्णवासी (ग्राम खरगीपुर) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम विवेचना जारी है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top